भाजपा के नेता जयपुर में अपने दावों के अनुरूप नहीं जुटा सके भीड़ : डोटासरा

जयपुर। राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि जनता का भारतीय जनता पार्टी से विमुख होने का ही परिणाम है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील एवं भाजपा के प्रदेशभर के नेता मिलकर भी जयपुर में प्रदर्शन में दावों के अनुरूप भीड़ नहीं जुटा सके।

डोटासरा ने भाजपा के सचिवालय पर किए गए प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया में आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के डबल इंजन वाली सरकार के शासन में मणिपुर जातीय हिंसा की आग में जल रहा है, महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, मध्यप्रदेश में आदिवासी युवकों के भाजपा नेताओं के प्रताड़ना के वीडियो दुनिया देख रही है लेकिन प्रधानमंत्री या भाजपा के किसी नेता ने एक शब्द नहीं बोला।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में किसी भी घटना के घटित होने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाकर अपराधियों को जेल के सीखचों के पीछे बंद किया जाता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही करने में राजस्थान प्रथम स्थान पर है, पेपर लीक करने वाले अपराधियों को कड़े दण्ड देने का सबसे कड़ा कानून राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने लागू किया है।

डोटासरा ने कहा कि प्रदेश से भाजपा के 25 के 25 सांसद राजस्थान के लिए ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करा सके। केन्द्र सरकार द्वारा राजस्थान से किए जा रहे सौतेले व्यवहार पर भाजपा का एक भी सांसद मुंह नहीं खोलता, इन सब नाकामियों के चलते भाजपा से जनता विमुख हो गई है जिसका परिणाम है आज जयपुर में देखने को मिला और भाजपा के प्रदेशभर के नेता मिलकर प्रधानमंत्री द्वारा की गई अपील के बावजूद भाजपा के दावों के अनुरूप चौथाई भीड़ भी जयपुर में इकट्ठी नहीं कर सके।

भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ सचिवालय का घेराव कर किया प्रदर्शन