सोनिया में दम है तो राजस्थान में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाकर के दिखाए : सीपी जोशी

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देने के बयान का विरोध करते हुए कहा है कि अगर उनमें दम है तो राजस्थान में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा कर दिखाए।

जोशी भाजपा द्वारा सवाईमाधोपुर में आयोजित जनाक्रोश महासभा को संबोधित कर थे। उन्होंने सोनिया गांधी पर आतंकियों का साथ देने का आरोप लगाते हुए कर्नाटक में उनके द्वारा दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि सोनिया गांधी कर्नाटक में कहती हैं कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देंगे अगर उनमें दम है तो राजस्थान में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा कर के दिखाए, उन्हें मालूम चलेगा कि हनुमानजी के भक्तों वाले बजरंग दल में कितनी ताकत है। यदि ऐसा किया तो ना सिर्फ राजस्थान वरन संपूर्ण भारतवर्ष से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार ने राजस्थान को साढे चार वर्ष में खोखला कर के रख दिया है। कांग्रेस पार्टी जयपुर बम ब्लास्ट जैसे वीभत्स और संगीन अपराध में शामिल अपराधियों को पनाह देती है, बम ब्लास्ट मामले में कांग्रेस सरकार की कमजोर पैरवी के चलते सभी आरोपी बरी हो गए। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी आतंकवादियों के मरने पर आंसू बहाती है लेकिन जयपुर बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों पर उनकी आंखो में आंसू नहीं आए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठनों को बढ़ावा देकर हिंदुओं की आस्था से जुड़े त्योहारों रामनवमी, हिंदू नव वर्ष पर प्रतिबंध लगाती है। इससे यह स्पष्ट है कि कांग्रेस हिंदू विरोधी सरकार है जो कि जय श्रीराम के नारे लगाने वाले लोगों पर मुकदमे दर्ज करवाती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने से पहले झूंठे वादे करती है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी मंच से 10 तक की गिनती गिनकर 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करने की बात कहते हैं लेकिन साढे चार साल बीतने के बाद भी किसानों का कर्जा आज तक माफ नहीं हुआ।