अजमेर के स्थापना दिवस पर भाजपा ने मदारगेट चौराहे पर की आतिशबाजी

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला की ओर से बुधवार को गांधी भवन चौराहे पर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अजमेर स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में मनाया गया।

इस मौके पर भाजपा सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने राजस्थान की ह्रदय स्थली अजमेर के स्थापना दिवस की सभी अजमेर वासियों को बधाई करते हुए कहा कि आज ही के दिन महान प्रतापी राजा अजय राज चौहान ने अजयमेरू की स्थापना की। इस धरा की धर्म-संस्कृति और दिव्य आभा की प्रदेश और देश में बिरली पहचान है।

इस अवसर पर चौधरी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अजमेर को स्मार्ट सिटी, हैरिटेज योजना, अमृत योजना, प्रसाद योजना आदि के माध्यम से यहां के विकास को गति दी।

आतिशबाजी कार्यक्रम में भारती श्रीवास्तव, प्रवीण जैन, राहुल जैसवाल, शमशेर रावत, रोहित यादव, रचित कच्छावा, अशोक मुद्गल, लवलेश बंसल, लक्ष्मी यादव, विजय साहू, सुरेन्द्र माथुर, गौरव जैन, गजेंद्र गहलोत, रेणु यादव आदि उपस्थित रहे।

प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज

भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि 28 मार्च को भारतीय जनता पार्टी सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सुबह 11 बजे सोमांग्ल्य सिविल लाइंस अजमेर क्लब के पास किया जाएगा। इस अवसर पर अजमेर लोकसभा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं उपस्थिति रहेंगे। कार्यालय उद्घाटन में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व प्रेमचंद बेरवा, संभाग प्रभारी जितेंद्र गोठवाल, लोकसभा प्रभारी राकेश पाठक, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केबिनेट मंत्री सुरेश रावत, राजस्थान के प्रभारी रामनरेश तिवाड़ी, प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश भडाना, लोकसभा संयोजक वीरेंद्र कानावत, विधायक अनिता भदेल, रामस्वरूप लांबा, शत्रुघन गौतम, जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा, देहात जिलाध्यख देवीशंकर भूतड़ा, राजेश गुर्जर, बीरम देव सिंह आदि शिरकत करेंगे।