सिरोही जिले में भाजपा का परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम जारी

सिरोही में 10 सितम्बर को आयेगी भाजपा की परिर्वतन यात्रा।

परीक्षित मिश्रा

सिरोही। विधानसभा चुनाव के चलते भाजपा परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम तय हो चुका है। जोधपुर संभाग में आयोजित होने वाली यह यात्रा 10 सितंबर को सिरोही के रेवदर विधानसभा में प्रवेश करेगी। यह यात्रा दो दिनों तक जिले में रहेगी। इस दौरान जिले की तीनों विधानसभा को कवर करेगी। जिला भाजपा संगठन की ओर से इस यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने बताया कि जोधपुर संभाग की परिवर्तन यात्रा होने वाली है। आगामी 10 सितंबर को यह यात्रा सांचौर, रानीवाड़ा होते हुए रेवदर पहुंचेगी। रेवदर में आमसभा आयोजित होगी। इसके बाद यह यात्रा आबूरोड जाएगी। आबूरोड होते हुए सरूपगंज में आमसभा आयोजित होगी। यात्रा पिंडवाड़ा होते हुए सिरोही में आएगी तथा यात्रा का रात्रि विश्राम रहेगा। दूसरे दिन सिरोही में आमसभा के बाद शिवगंज होते हुए पाली में प्रवेश करेगी।

यात्रा को सफल बनाने को लेकर सौंपी जिम्मेदारी

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने प्रदेश के निर्देशानुसार जिले की समिति की घोषणा की है जिसमें लुंबाराम चौधरी को यात्रा का जिला संयोजक, नितिन बंसल को जिला सहसंयोजक, वीरेंद्र सिंह चौहान को स्वागत प्रमुख, पायल परसरामपुरिया को कार्यक्रम प्रमुख, अर्जुन पुरोहित को सभा प्रमुख, छगन घाची को वाहन प्रमुख, लोकेश खंडेलवाल को प्रचार-प्रसार प्रमुख, सतीश शेट्टी को रूट प्रमुख, हितेंद्र ओझा को आवास प्रमुख, ताराराम माली को भोजन प्रमुख, चिराग रावल को मीडिया प्रमुख, विनोद रावल को सोशल मीडिया प्रमुख, नरेंद्र चारण को प्रशासनिक प्रमुख, दुर्गेश शर्मा को कार्यालय एवं मॉनिटरिंग प्रमुख, राजेंद्र सोलंकी को अतिथि प्रमुख, शिवलाल जीनगर को डॉक्यूमेंटेंशन प्रमुख,गणपत सिंह राठौड़ को मोर्चा यात्रा समन्वयक की जिम्मेदारी सौंप गई।