अनंतनाग में लापता पैराट्रूपर जवान का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के गडूल जंगलों में तलाशी अभियान के दौरान गुरुवार को एक लापता पैराट्रूपर जवान का शव बरामद किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सेना की विशिष्ट पैरा यूनिट के दूसरे लापता सैनिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान सोमवार शाम को दोनों पैराट्रूपर जवान लापता हो गए थे। इसके बाद घने एवं खतरनाक गडूल जंगलों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया और लापता जवानों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टरों की मदद भी ली गई।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान एक हथियार और एक पीठथैले के साथ एक शव बरामद हुआ है। उन्होंने किसी आतंकी पहलू से इनकार किया। सेना की चिनार कोर ने बुधवार रात एक बयान में कहा था कि दोनों जवान इलाके में एक अभियान के दौरान लापता हो गए थे।

श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने कहा कि छह और सात अक्टूबर की मध्य रात्रि को, किश्तवाड़ रेंज में तैनात एक परिचालन टीम को दक्षिण कश्मीर के पहाड़ों में भयंकर बर्फ़ीले तूफ़ान एवं बर्फ़बारी का सामना करना पड़ा। तब से दो सैनिकों से हमारा संपर्क टूट गया है। गहन खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया गया है लेकिन प्रतिकूल मौसम के कारण इसमें बाधाएं उत्पन्न हो रही है।