आबूरोड में महिला के गले से चेन खींचकर लुटेरे फरार

आबूरोड। सिरोही जिले के आबूरोड स्थित रीको कॉलोनी के पास सेंट एंसलम स्कूल के सामने दुकान पर दो बाइक सवार युवक महिला के गले में पहनी सोने की चेन खींचकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर रीको पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का जायजा लिया। आरोपियों की तलाश शुरु की।

रीको कॉलोनी निवासी एक महिला बुधवार देर शाम सेंट एंसलम स्कूल के पास स्थित एक दुकान पर पहुंची। इसी दौरान दो आदिवासी बाइक सवार वहां पहुंचे। उन्होंने महिला को बातों में उलझा दिया।

इसी दौरान दुकान पर खड़ी महिला के गले में पहनी सोने की चेन खींचकर बाइक से रफूचक्कर हो गए। एकाएक हुई घटना से महिला हक्की बक्की रह गई। शोरगुल सुनकर आसपास के दुकानदार व लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलने पर रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत मौके पर पहुंचे। महिला से मामले की जानकारी ली। आरोपियों की तलाश शुरु कर दी।