अजमेर में चेटीचंड महोत्सव की धूम, जुलूस में 56 झांकियां

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में सिन्धी समुदाय ने बुधवार को अपने आराध्य देव भगवान झूलेलाल का ‘चेटीचंड’ महोत्सव तथा सिन्धी भाषा मान्यता दिवस धूमधाम से मनाया।

सिंधी समाज ने इष्टदेव झूलेलाल के अवतरण दिवस पर देहलीगेट स्थित झूलेलाल धाम प्रेमप्रकाश आश्रम से अखण्ड ज्योति के साथ दिन में शोभायात्रा आयोजित की, जिसमें सामाजिक-धार्मिक चेतना से जुड़ी करीब 56 झांकियों का समावेश किया गया।


चेटीचंड के जुलूस में जहां सिन्धी ढोल, पताकाएं, घोड़े-बग्घी तथा पूज्य जोत शोभायमान थीं, वहीं सिन्धी समुदाय के महिला-पुरुषों ने अलग अलग समूहों में डांडिया खेलते सड़कों पर उतरे। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी, शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी जुलूस में झूलेलाल के जयघोष के साथ डांडिया खेलते चल रहे थे।

कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी की ओर से परिजन कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह रलावता के नेतृत्व में पताका फहराकर जुलूस का अभिनंदन करते दिखाई दिए। चेटीचंड का जुलूस शहर के दिल्ली गेट, गंज, महावीर सर्किल, आगरागेट, नयाबाजार, गांधीभवन, मदारगेट, पड़ाव, केसरगंज, सिंधु वाड़ी, नानक का बेड़ा, हेमुकालानी चौक, प्लाजा टाकीज, कवनंडसपुरा, नला बाजार, दरगाह, दरगाह बाजार, धानमंडी होते हुए रात 10 बजे बाद दिल्लीगेट पर सम्पन्न हुआ। शहर भर में जगह-जगह जुलूस के स्वागत और ठण्डे और खाद्य सामग्री वितरण की व्यवस्था की गई।z