क्लीन एंड ग्रीन कैंपस : एमडीएसयू में छात्रों के लिए निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा प्रारंभ

अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के वृहद परिसर में छात्रों की सुविधा के लिए निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा की शुरुआत की गई है। विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एवं भामाशाह गुरप्रीत सिंह, जो वर्तमान में मेजरकोन इंस्ट्रूमेंट कंपनी, दिल्ली में क्षेत्रीय विक्रय प्रमुख हैं, ने विश्वविद्यालय को पांच ई-रिक्शा भेंट किए हैं।

इन ई-रिक्शाओं का संचालन विश्वविद्यालय परिसर में भवन से भवन तक छात्रों को शैक्षणिक कार्य हेतु आवागमन के लिए निःशुल्क किया जाएगा। सिंह, जिन्होंने वर्ष 2000 में विश्वविद्यालय से संबद्ध बीकानेर महाविद्यालय से एमबीए किया था, ने कहा कि वृहद परिसर में विशेषकर सर्दी, गर्मी और बरसात के मौसम में छात्रों, खासकर छात्राओं, को होने वाली कठिनाइयों को देखकर उन्हें यह सेवा देने का विचार आया।

विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह पहल न केवल क्लीन एंड ग्रीन कैंपस के उद्देश्य को सशक्त करेगी, बल्कि बाहर से आने वाले छात्रों के लिए भी आवागमन को आसान बनाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र का यह योगदान अन्य छात्रों और पूर्व छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

कुलगुरु प्रोफेसर अग्रवाल ने यह भी घोषणा की कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय के एल्युमिनाई एसोसिएशन का पुनर्गठन किया जाएगा, ताकि विश्वविद्यालय के विकास में प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों के सहयोग को संस्थागत स्वरूप दिया जा सके।

कार्यक्रम में कुलगुरु प्रो अग्रवाल और गुरप्रीत सिंह ने ई-रिक्शाओं को हरी झंडी दिखाकर सेवा का शुभारंभ किया। अंत में कुल सचिव श्रीमती प्रिया भार्गव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।