भजनलाल ने रोलसाहबसर के बड़े भाई दुर्जन सिंह के निधन पर जताया शोक

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर के बड़े भाई दुर्जन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

शर्मा ने बुधवार को संघ शक्ति पहुंचकर रोलसाहबसर से मुलाकात की और दुर्जन सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया। इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर एवं प्रताप फाउंडेशन के संयोजक महावीर सिंह सरवड़ी भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तन सिंह की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा की और कहा कि राजपूत समाज का भारतीय जनता पार्टी के विशाल स्वरूप को बनाने में विशेष योगदान रहा है।

राजस्थान में जनसंघ के समय से भाजपा को वर्तमान स्वरूप प्रदान करने में राजपूत समाज का प्रयास सराहनीय रहा। राज्य में राजपूत समाज ने भाजपा के पक्ष में बढ़चढकर मतदान करके भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग किया।

इस मौके सरवड़ी ने मुख्यमंत्री को बताया कि राजस्थान के नब्बे प्रतिशत राजपूत ने गत विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट दिया है। पार्टी द्वारा 26 टिकट दिए गए उनमें से समाज के 16 विधायक पार्टी से जीतकर आए। जीत का प्रतिशत टिकट के आधार पर 62 प्रतिशत रहा उसके बावजूद मात्र तीन मंत्री बनाए गए जबकि इससे पूर्व 4-5 मंत्री बनते रहे हैं।

सरवड़ी ने राजपूत समाज द्वारा सरकार बनाने में दिए योगदान के अनुरूप मंत्रिमंडल में उचित प्रतिनिधित्व देने की बात कही, जिस पर मुख्यमंत्री ने आगामी विस्तार में ध्यान रखने का आश्वासन दिया। इस दौरान ईडब्ल्यूएस आरक्षण के सरलीकरण के विषय में सरवड़ी ने राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार को लिखित प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया।