राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव में 62.10 प्रतिशत मतदान

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 में 62 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ जो पिछले लोकसभा चुनाव-2019 से 4.24 प्रतिशत कम रहा हैं। इस बार प्रथम चरण के तहत 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ था।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस बार चुनाव में प्रदेश के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में 62.10 प्रतिशत मतदाताआं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गुप्ता ने बताया कि इस बार राज्य में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से 61.53 प्रतिशत और पोस्टल बैलेट के माध्यम से 0.57 प्रतिशत मतदान हुआ और राज्य में वर्ष 2019 के लोकसभा आम चुनाव में 66.34 प्रतिशत मतदान हुआ था।

उन्होंने बताया कि हालांकि लोकसभा आम चुनाव-2024 में वर्ष 2019 के मुकाबले तीन लोकसभा क्षेत्रों बाड़मेर, कोटा और बांसवाड़ा के मतदान प्रतिशत में वृद्धि दर्ज हुई है। इस वर्ष बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक और करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र ऐसे हैं जहां महिलाओं ने पुरूषों के मुकाबले अधिक मतदान किया है।

इसमें द्वितीय चरण वाले पांच और प्रथम चरण वाले तीन लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं। इनमें चूरू में 63.71 प्रतिशत महिला जबकि 63.51 प्रतिशत पुरुष, झुंझनूं में 54.03 महिला एवं 51.92 पुरुष, सीकर में 58.92 महिला एवं 56.26 पुरुष, पाली में 57.25 महिला एवं 57.13 पुरुष, जालोर में 63.35 महिला एवं 62.48 पुरुष, उदयपुरमें 68.01 महिला एवं 65.36 पुरुष, बांसवाड़ा में 75.75 महिला एवं 72.05 पुरुष तथा राजसमंद में 59.18 महिला एवं 57.63 पुरुष मतदाता शामिल है।

गुप्ता ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत राज्य के 13 लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान 65.52 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। ईवीएम के माध्यम से 65.03 प्रतिशत और पोस्टल बैलेट के माध्यम से 0.49 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस चरण के साथ बांसवाड़ा जिले में बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में 77.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में इस बार 57.13 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि गत लोकसभा चुनाव में 63.44 प्रतिशत मतदान रहा। इसी तरह अजमेर में इस बार 60.16 प्रतिशत एवं गत चुनाव में 67.32 प्रतिशत, पाली में इस बार 57.75 एवं गत बार 62.98, जोधपुर में इस बार 64.86 एवं गत बार 68.89,
बाड़मेर में इस बार 76.5 एवं गत बार 73.3, जालोर में 63.17 एवं 65.74 , उदयपुर में 67.18 एवं 70.32, बांसवाड़ा में 74.41 एवं 72.9 , चित्तौड़गढ़ में 69.09 एवं 72.39, राजसमंद में 58.84 एवं 64.87, भीलवाड़ा में 60.74 एवं 65.64, कोटा में 71.86 एवं 70.22 तथा झालावाड़-बारां में इस बार 70.02 प्रतिशत एवं गत चुनाव में 71.96 प्रतिशत मतदान रहा।


इसी तरह प्रथम चरण के गंगानगर लोकसभा क्षेत्र में इस बार 67.23 प्रतिशत एवं गत चुनाव में 74.77 प्रतिशत, बीकानेर में 54.58 एवं 59.43, चूरू में 64.24 एवं 65.90, झुंझुनूं में 53.65 एवं 62.11, सीकर में 58.46 एवं 65.18, जयपुर ग्रामीण में 57.67 एवं 65.54, जयपुर में 64.01 एवं 68.48, अलवर में 60.62 एवं 67.17, भरतपुर में 53.44 एवं 59.11, करौली-धौलपुर में 50.04 एवं 55.18, दौसा में 56.41 एवं 61.50 तथा नागौर में इस बार 57.62 प्रतिशत एवं गत चुनाव में 62.32 प्रतिशत मतदान रहा।

लोकसभा चुनाव 2024 : अजमेर संसदीय सीट के लिए 59.65% मतदान