जयपुर सिटी में मुख्यमंत्री भजनलाल के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर शहर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में मंगलवार को राजधानी जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया, जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

शर्मा ने दोपहर बाद यह रोड शो किया। इस दौरान मंजू शर्मा सहित शहर के विधायक, शहर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। मुख्यमंत्री का रोड शो मानसरोवर से शुरू हुआ और रोड शो में भाग लेने के लिए समूचा सांगानेर विधानसभा क्षेत्र उमड़ पडा। इस दौरान उनके साथ खुली जीप में मंजू शर्मा, सांसद रामचरण बोहरा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी मौजूद रहे वहीं अन्य वाहनों में महापौर सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्नावट, मंडल अध्यक्ष अशोक रावतानी, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, मीडिया समन्वयक मुकेश भारद्वाज सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

रोड शो रवाना होने के साथ ही आमजन में मुख्यमंत्री सहित भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के स्वागत की होड़ मच गई। इसके चलते उनका थोडी थोडी दूरी पर ही भव्य स्वागत किया। इसके कारण छह किमी लंबे रोड़ के दौरान विभिन्न व्यापार मंडलों, भाजपा कार्यकर्ताओं, नागरिकों और विभिन्न समाजों की ओर से रोड शो का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कई स्थानों पर लोगों ने जेसीबी पर बैठकर फूलों की बारिश की।

रोड शो के दौरान आमजन के साथ ही युवाओं और महिलाओं में गजब का उत्साह नजर आया। यहां स्वागत के लिए भी जगह जगह महिलाओं और युवाओं में ही होड़ मची रही वहीं रोड शो के साथ पैदल चल रही महिलाओं ने सिर पर केसरिया साफा पहना हुआ था। इसके कारण मानसरोवर से लेकर सांगानेर तक रोड शो के दौरान पूरा इलाका भगवामय नजर आया।

इससे पूर्व मंजू शर्मा ने सुबह भांकरोटा मंडल में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम एवं जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जयपुर का ​विकास अवरूद्ध कर दिया है। अब राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार से विकास की गति दुगुनी होगी।

उन्होंने कहा कि जयपुर के बाहरी इलाकों को पेयजल की आपूर्ति कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, उनका ध्येय रहेगा कि जयपुर के युवाओं को यहीं पर रोजगार के संसाधन मुहैया हो जाए और परकोटा क्षेत्र से किसी प्रकार का पलायन ना हो। इसके अलावा जिस तेजी से जयपुर शहर का फैलाव हो रहा है उसी तेजी से नई विकसित कॉलोनियों में भी सुविधाएं उपलबध हो सके, इस दिशा में कार्य किया जाएगा।