कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस से हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले का अपना दौरा स्थगित करने का अनुरोध किया।
बनर्जी ने कहा कि स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है और जनता का विश्वास बहाल करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि मैं अनुरोध करूंगी कि स्थानीय लोगों के अलावा कोई भी व्यक्ति अब मुर्शिदाबाद न जाए। शांति धीरे-धीरे वापस आ रही है और इस स्थिति में हमें प्रशासन की मदद करनी चाहिए ताकि वे निर्माण प्रक्रिया में अपना विश्वास बनाये रखें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं राज्यपाल महोदय से कुछ और दिन इंतजार करने की अपील करती हूं। हमारा महिला आयोग भी जाना चाहता था, लेकिन मैंने उन्हें रोक दिया। मैं भी नहीं जा रही हूं। समय आने पर मैं जाऊंगी। उनकी यह अपील उन रिपोर्ट के बाद आई है, जिनमें कहा गया है कि बोस मुस्लिम बहुल जिले में पिछले सप्ताह हुई सांप्रदायिक अशांति के बाद जमीनी हालात का आकलन करने के लिए शुक्रवार को मुर्शिदाबाद का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें त्रिपुरा जाने दीजिए। गृह मंत्री (अमित शाह) से कहिए कि वे मणिपुर और असम जाएं।
गौरतलब है कि धुलियान, सुती और शमशेरगंज सहित मुर्शिदाबाद के कई इलाकों में पिछले सप्ताह हुई झड़पों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जिसके बाद कानून- व्यवस्था बहाल करने और स्थिति पर नियंत्रण के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया।
बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री का नाम लिए बिना उन पर हमला करते हुए कहा कि पहले बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र पांच किलोमीटर तक सीमित था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिया गया है, हम इस कदम का कड़ा विरोध करते हैं। पहले बाहर से आने वाले व्यक्तियों का रिकॉर्ड रखने की व्यवस्था थी। वर्तमान गृह मंत्री के कार्यभार संभालने के बाद, उस व्यवस्था को वापस ले लिया गया। अब, हमारे लोगों को बाहरी लोगों के आंकड़े एकत्र करने की भी अनुमति नहीं है।
यह स्पष्ट करते हुए कि दंगे हिंदू, मुस्लिम, ईसाई या किसी भी धर्म के अनुयायियों द्वारा नहीं किए जाते हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि दंगे अपराधियों द्वारा भड़काए जाते हैं, और आम लोगों को इनका दंश झेलना पड़ता हैं। सभी लोग शांति से रहें।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने वक्फ अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के बाद भड़काऊ भाषणों पर रोक लगाई