अजमेर। जिले में बुधवार रात से जारी बारिश के दृष्टिगत कलक्टर लोक बन्धु गुरुवार को अधिकारियों के साथ शहर की तंग गलियों और विभिन्न इलाकों का निरीक्षण करने निकले। उन्होंने विभिन्न स्थलों पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और लोगों से बातचीत कर वस्तुस्थिति जानी।
कलक्टर ने आनासागर एस्केप चैनल के बहाव का आकलन करने के साथ ही ब्रह्मपुरी, कालाबाग, तोपदड़ा स्थित ईश्वर एवं हरिजन बस्ती, पाल बिछला, धौलाभाटा, 9 नम्बर पेट्रोल पंप, सेंट फ्रांसिस चिकित्सालय क्षेत्र, सागर विहार, वैशाली नगर सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। साथ ही बांडी नदी के जलस्तर की समीक्षा भी की।
उन्होंने बताया कि अधिकांश क्षेत्रों में स्थिति सामान्य पाई गई है। जहां जलभराव सामने आया है वहां त्वरित कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को मडपंप लगाकर शीघ्र जल निकासी सुनिश्चित करने और आवश्यकतानुसार टीमें लगाकर राहत कार्य तत्परता से संचालित करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त देशल दान सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।