जयपुर। राजधानी के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में गिरिधारीपुरा में जल भराव की समस्या का स्थायी समाधान कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से निकाला गया है। कर्नल राठौड़ ने इस पुरानी समस्या को हल करने का संकल्प लिया था, और अब जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) और नगर निगम के सहयोग से एक पंपिंग स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में जलभराव की समस्या समाप्त होगी।
इस परियोजना के बारे में बताते हुए कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर नागरिक को स्वच्छ और सम्मानजनक जीवन प्रदान करना है। यह समाधान केवल जलभराव को खत्म करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र की सुंदरता और लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का एक प्रयास है।
प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस क्षेत्र में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए 2 लाख लीटर क्षमता वाला एक सम्प बनाया जाएगा, जिससे क्षेत्र में जमा होने वाले गंदे पानी को एकत्रित किया जाएगा। इसके बाद एक उच्च-शक्ति वाला पंप लगाकर लगभग 3-4 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के माध्यम से इस पानी को सीवरेज लाइन में डाला जाएगा। इससे क्षेत्र में जलभराव की समस्या समाप्त हो जाएगी।
इस सम्प के निर्माण से जो भूमि बचेगी, उसका सौदर्यकरण कर एक सार्वजनिक प्राइमरी हेल्थ सेंटर भी बनाया जाएगा। इससे ना सिर्फ खेलकूद की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, बल्कि क्षेत्र की स्वच्छता और स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। यह कदम गिरिधारीपुरा और आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले हजारों लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाएगा। कर्नल राठौर की इस पहल से क्षेत्र की जनता को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिलेगा, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हो सकेगा।