शराब कारोबारियों के आतंक से आमजन परेशान, युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

अजमेर। युवा कांग्रेस के शिष्ट मंडल ने अजमेर शहर में शराब कारोबारियों द्वारा नियमों का उल्लंघन कर आमजन को धमकाने, डर का माहौल उत्पन्न करने तथा कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के संदर्भ में बुधवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मलहोत्रा ने बताया कि शहर में शराब कारोबारी निर्धारित नियमों एवं समय-सीमा का खुलेआम उल्लंघन कर रहे है। शराब दुकानों के लिए सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक का समय निर्धारित है साथ ही धार्मिक स्थलों, स्कूलों व अस्पतालों से न्यूनतम 100 मीटर की दूरी अनिवार्य की गई है। इसके बावजूद अधिकांश दुकानों पर इन नियमों की अवहेलना की जा रही है।

शहर में कई स्थानों पर शराब की बिक्री सुबह 5 बजे से लेकर देर रात्रि 2 बजे तक निर्बाध रूप से जारी रहती है। इतना ही नहीं कई दुकानों में रात्रि 8 बजे के बाद भी ग्राहकों को दुकान के अंदर बैठाकर शराब परोसी जाती है। इस कारण दुकान के बाहर शराबियों की भीड़ जमा रहती है। शहर में रात को अन्य खाद्य सामग्री, रेस्टोरेंट, दुकानों, बियर बार तक के बंद होने का समय निर्धारित है लेकिन शराब कारोबारियों के लिए कोई समय सीमा नहीं है। इससे न सिर्फ क्षेत्र में शांति एवं व्यवस्था भंग हो रही है, बल्कि महिलाओं एवं परिवारों में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है।

लोकेश शर्मा ने बताया स्थिति यह हो चुकी है कि विरोध करने पर शराब कारोबारी आमजन को खुलेआम पुलिस और आबकारी विभाग में शिकायत करने की धमकी देते हुए मजाक बनाते हैं। इस प्रकार के व्यवहार से पुलिस प्रशासन की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और आम नागरिकों का कानून व्यवस्था से विश्वास डगमगा रहा है।

युवा कांग्रेस के शिष्ट मंडल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर अनुरोध किया है कि इस गंभीर विषय पर त्वरित संज्ञान लेते हुए नियमों के उल्लंघन होने पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा शराब विक्रेताओं पर निगरानी एवं नियंत्रण के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।

सागर मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने युवा कांग्रेस साथियों को शहर में अवैध शराब बिक्री के वीडियो बना कर उन्हें भेजने तथा नियम का उल्लंघन करने वाली शराब की दुकानों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

युवा कांग्रेस के शिष्टमंडल में शोएब अख्तर, पंकज बैरवा, फारूक खान, तिपाशा खींची, कविता कहार, गर्व दत्त शर्मा, मुनींद्र मीणा, चेतन पिंगोलिया, फैजान हैदर, यश बुंदेल, प्रशांत कुमार, लता कुमारी, राहुल शर्मा, ओमप्रकाश मंडावरा आदि पद अधिकारी उपस्थित थे।