कांग्रेस नेता वाजिद चीता ने अजमेर के मसूदा से की टिकट की मांग

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के मसूदा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के युवा नेता एडवोकेट वाजिद खान चीता ने चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से टिकट मांग की है।

एडवोकेट वाजिद खान चीता ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में कांग्रेस आलाकमान से अपने अधिकार की मांग करते यहां तक कह दिया कि जब लोकतांत्रिक तरीके अधिकार नहीं मिलता है, तो छीनना पड़ता है। इस अवसर पर मेहरा काठात समाज के सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य वाजिद खान ने कहा कि 2018 में आलाकमान से मिले आश्वासन के बाद समाज ने एकजुटता के साथ कांग्रेस को जिताया। आज हमारे समाज को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए, हम मसूदा को जीतकर कांग्रेस की झोली में डाल देंगे।

उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि चार संसदीय क्षेत्र अजमेर, पाली, राजसमंद सहित सात विधानसभा क्षेत्र में दो लाख से ज्यादा मतदाताओं वाला समाज है जो परिणामों को प्रभावित करने के लिए पर्याप्त है।

उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी युवाओं को तरजीह देने की बात करते हैं तो फिर मसूदा से मुझ जैसे से युवा को कांग्रेस का टिकट देने में किसे आपत्ति है। मसूदा में 40 से 45 हजार मतदाता एकजुट हैं।

उन्होंने कहा कि वह पन्द्रह वर्षों से मसूदा क्षेत्र में सक्रिय रहने के बाद अपना अधिकार मांग रहे है। टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय खड़े होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में है, गहलोत-पायलट उनका खेमा नहीं है, कांग्रेस ही उनका खेमा है। फिर भी अधिकार नहीं मिला तो समाज का जो निर्णय होगा, उसे माना जाएगा।