कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए तय किए 40 स्टार प्रचारक

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी वाड्रा सहित 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

कांग्रेस ने इस चुनाव में प्रचार के लिए अपने तीन मुख्यमंत्रियों अशोक गहलोत, भूपेश बघेल तथा सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी स्टार प्रचारक बनाया है। इनके अलावा वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण, शशि थरूर, राज बब्बर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, इमरान प्रतापगढ़ी, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कई प्रमुख नेताओं को सूची में शामिल किया गया है।

पार्टी के अन्य प्रमुख प्रचारकों में प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, बीके हरिप्रसाद, एमबी पाटील, जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, जयराम रमेश, एम वीरप्पा मोइली, रामलिंग रेड्डी, जगदीश शेट्टार, डीके सुरेश, श्रीनिवास बीवी, कन्हैया कुमार सहित कई प्रमुख नेता शामिल होंगे।