श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक 13 वर्षीय बालिका को 15 दिनों तक बंधक बनाकर उसका यौन शोषण करवाने के आरोप में एक दम्पती को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि 45 वर्षीया महिला सोनू बाल्मीकि और उसके लिव इन साथी मनजीत शर्मा (40) पर आरोप है कि उन्होंने एक 13 वर्षीय बालिका को अपने घर में करीब 15-16 दिनों तक बंधक बनाकर रखा और अलग-अलग व्यक्तियों से उसका यौन शोषण करवाया। पुलिस ने इस मामले में पोक्सो एक्ट की धाराओं के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
यह मामला सितम्बर का है। बिहार निवासी 35 वर्षीया महिला ने अपनी 13 वर्षीय छोटी बहन को बंधक बनाकर उसका यौन शोषण करने के आरोप में सोनू, मनजीत और तीन अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।



