चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को व्यस्त मार्ग पर दिन दहाड़े दो अज्ञात बदमाशों ने कोरियर व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कोरियर व्यवसायी रमेश ईनाणी अपने दुपहिया वाहन पर गांधीनगर की ओर से आ रहे थे कि पीछे से एक मोटर साइकिल पर हेलमेट लगाए दो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली लगने से वे गिर गए, इसके बाद बदमाश फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि उन्हें लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर वृत्ताधिकारी विनय चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। बाद में विधायक चंद्रभान सिंह एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंच गए।
चिकित्सकों ने बताया कि ईनाणी के पीठ में एक गोली लगी है, जबकि पुलिस ने मौके से पिस्तौल की गोली के तीन खोल बरामद किए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद ईनाणी को उदयपुर भेज दिया। कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।



