दिल्ली में स्पेशल सेल का सब-इंस्पेक्टर दो लाख रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के सतर्कता विभाग ने आईएफएसओ, स्पेशल सेल द्वारका में तैनात सब-इंस्पेक्टर (एसआई) करमवीर सिंह (बैच 2010) को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है।

जिला सतर्कता उपायुक्त ने मंगलवार को बताया कि शिकायतकर्ता विश्नु बिश्नोई और उनके वकील विशाल सोजीत्रा ने शिकायत दी थी कि एसआई करमवीर सिंह ने बैंक खाता डिफ्रीज करने के लिए पांच लाख रुपए रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता का खाता जांच के दौरान फ्रीज किया गया था और इस संबंध में मामला अदालत में लंबित है।

मंगलवार को एसआई करमवीर ने शिकायतकर्ता को द्वारका सेक्टर-14 मेट्रो स्टेशन पर बुलाया और अपनी निजी कार में बैठाकर रिश्वत की पहली किस्त के रूप में दो लाख रुपए लिए। सतर्कता टीम ने पीछा कर लगभग दो किलोमीटर बाद कार को रोका और करमवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उनकी कार के डैशबोर्ड से दो लाख रुपए बरामद हुए।

इस मामले में एफआईआर नंबर 22/2025, धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी एसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। सतर्कता विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराएं।