मधुबनी में डिलीवरी बॉय की गोली मारकर हत्या

0

मधुबनी। बिहार में मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार की देर रात एक डिलीवरी बॉय की नृशंस हत्या कर दी है। जिले के लखनौर में भी आपसी विवाद में जमकर गोलीबारी की घटना की सूचना मिली है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि पहली घटना सकरी थाना क्षेत्र के एनएच-27 कन्हौली के पास की है,जहां अज्ञात बदमाशों ने एक डिलीवरी बॉय की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। मृतक की पहचान सकरी निवासी राजेश साहू के 22 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है।

इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी योगेंद्र कुमार और डीएसपी वन अमित कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि बदमाशों ने शिवम के सिर में बेहद करीब से गोली मारी है। अपराधी इतने शातिर थे कि हत्या के बाद शव को काली पॉलीथिन से ढ़क दिया, ताकि किसी की नजर न पड़े। मृतक उस समय किसी ग्राहक को खाना डिलीवर करने जा रहा था। घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेन्द्र कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है। वहीं, दूसरी घटना जिले के लखनौर थाना क्षेत्र के कछुआं गांव की है। जहां दो पड़ोसियों के बीच आपसी विवाद ने खूनी संघर्ष हुआ।

पुलिस के अनुसार करण मिश्रा और हरीशचंद्र मिश्रा के बीच आपसी विवाद हुआ था, जिसके बाद करण मिश्रा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हरीशचंद्र के घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान करीब चार राउंड फायरिंग हुई। इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने मौके से चार खोखे बरामद किए हैं। एसपी कुमार ने बताया कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी हमलावरों को गिरफ्तार सलाखों के पीछे भेजेंगे।