सिरसा। हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहिम सिंह मंगलवार को यहां डेरा मुख्यालय पहुंचे। डेरा प्रमुख 40 दिन की पैरोल मिलने पर रोहतक जिला की सुनारिया जेल से रवाना होकर यहां पहुंचे।
डेरा प्रमुख ने डेरा में आयोजित सत्संग में प्रवचन भी किए। इस दौरान काफी तादाद में अनुयायी मौजूद थे। अनुयायी उनको अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आए। डेरा प्रमुख को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच सिरसा डेरा तक लाया गया। डेरा प्रमुख को 14वीं बार पैरोल व फरलो मिली है।
डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में पहुंचने के बाद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहिम सिंह ने एक वीडियो जारी कर अपने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे आप लोग दर्शन करने आए हैं, आप हर बार हमारी बात मानते हैं तो आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि जैसा आप लोगों को गाइड करेंगे वैसे ही सेवा करनी है। आपको अपनी-अपनी जगह पर रहना है और जो सेवा कर रहे हैं उसके लिए आपको बहुत-बहुत बधाई।
डेरा के प्रवक्ता जितेंद्र खुराना ने बताया कि संबधित अथॉरिटी द्वारा कानून के दायरे में रहकर 40 दिन की पैराल दी गई है,इस दौरान पूरा समय सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में ही समय व्यतीत होगा।
गौरतलब है कि डेरा प्रमुख 25 अगस्त 2017 से साध्वी यौन शौषण,पत्रकार रामचंद्र छत्रपति व डेरा के साधु रणजीत हत्याकांड में सीबीआई अदालत द्वारा सुनाई गई सजा के बाद से ही सुनारिया कैद में हैं। डेरा प्रमुख के सिरसा पहुंनेे के साथ ही डेरा परिसर के चहुंओर पुलिस पहरा बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार की खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं।