पुष्कर में बहेगी विकास की गंगा, 500 करोड़ से अधिक लागत के होंगे निर्माण कार्य

जयपुर/अजमेर। पुष्कर के विकास कार्यों पर चर्चा करने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन बुधवार को स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में राजस्थान विधानसभा में उनके कक्ष में किया गया है।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड ने बताया कि पुष्कर सरोवर में गंदे पानी के आवक पर रोक लगाने, ब्रह्मा मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण, 24 कोसी परिक्रमा यात्रा मार्ग का सौन्दर्यीकरण, पुष्कर के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण एवं विकास सहित 100 से अधिक विकास कार्य करवाने के लिए चर्चा हुई।

बैठक में नगरीय विकास विभाग प्रमुख शासन सचिव जोगाराम, स्वायत शासन विभाग शासन सचिव कुंजी लाल मीणा, अजमेर विकास प्राधिकरण तकनीकी निदेशक अनिल कुमार गुप्ता, सचिव अम्मानुला खान, स्थानीय निकाय निदेशक आलोक जैन, उपखंड अधिकारी पुष्कर निखिल कुमार, उपखंड अधिकारी रुपनगढ़ सुखराम पिंडेल, आरयूआईडीपी मुख्य अभियंता अरुण व्यास, नगर पालिका पुष्कर के अधिशासी अधिकारी बनवारी मीणा, सीनियर कंसलटेंट अनूप बरतीया आदि बैठक में शामिल हुए।

निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत के नेतृत्व में पुष्कर में विकास की गंगा बहेगी एवं अंतर्राष्ट्रीय पटल पर पुष्कर की एक नई पहचान दिखेगी। बैठक में पुष्कर के विकास के लिए पांच सौ करोड रुपए से अधिक लागत के विकास कार्य के निर्माण चरणबद्ध तरीके से करवाए जाने पर चर्चा की गई।