अजमेर में मदर्स डे पर 11 महिलाओं का सम्मान

अजमेर। हिंद सेवा दल व लक्ष्य मानवता संस्थान की ओर से सोमवार को मदर्स डे पर मां तूझे सलाम कार्यक्रम में 11 ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने विपरीत परिस्थितियोें में भी संघर्ष व साहस के बूते अपने बच्चों को मुकाम हासिल कराया।

प्रवक्ता राजेन्द्र गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रीति तोषनीवाल ने इस अवसर पर कहा कि मां परिवार और समाज की मुख्य धुरी होती है। समूची पृथ्वी मां के चारों ओर सिमटी हुई है। विशिष्ट अतिथि आभा गांधी ने कहा कि मां के बिना सृष्टि की कल्पना अधूरी है। मां जीवन में फूलों की खुशबू है।

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथितियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन से की। मंच संचालन तरुणा जांगिड ने किया। अध्यक्ष आरके महावर ने बताया कि इस अवसर पर मां पर आधारित लघु नाटिका का मंचन किया गया। नीतू सिंह व सोनाली गांगुली ने कविता पाठ किया।

इनका किया सम्मान

विनीता अग्रवाल, एडवोकेट बबिता टांक, अनिता बाल्दी, विनीता बाडमेरी, पायल गोदारा, सविता शर्मा, मीना उपाध्याय, संगीता सलीम, परमिन्द्र जॉन, अनिता भटनागर, शकुंतला जैन।

नेचर चिल्ड्रन एकेडमी डे केयर स्कूल में मदर्स डे की धूम