कर्नाटक में धर्मस्थल मामले में नकाबपोश व्यक्ति अरेस्ट

बेंगलूरु। कर्नाटक में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने धर्मस्थल मामले में एक अज्ञात व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसने धर्मस्थल में कई शवों के दफनाए जाने का दावा करके सनसनी फैला दी थी हालांकि जांच में उसके दावे झूठे पाए गए।

पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति ने जांच दल को 17 जगहों पर गड्ढे खोदे जाने का हवाला देकर गुमराह किया था। उसे गवाह संरक्षण अधिनियम के तहत दी गई सुरक्षा वापस ले ली गई और इसके तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसके द्वारा दी गई भ्रामक जानकारी के कारण कई स्थानों पर व्यापक स्तर पर खुदाई अभियान चलाया गया लेकिन कोई सबूत नहीं मिला। जिससे उसके दावों की सत्यता पर संदेह पैदा हो गया।

उन्हाेंने बताया कि आरोपी का नाम सीएन चिन्नय्या उर्फ चेन्ना है। वह महीनों से एसआईटी के सामने चेहरा ढंककर पेश हो रहा था, जिससे उसे नकाबपोश उपनाम मिला और अब उसकी तस्वीर सार्वजनिक कर दी गई है। चिन्नय्या पहले भी धर्मस्थल मामले में गवाह के तौर पर पेश हुआ था और उसे गवाह संरक्षण अधिनियम के तहत सुरक्षा दी गई थी।

इस गिरफ्तारी ने उस नकाबपोश व्यक्ति को लेकर हफ़्तों से चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है, जिसके धर्मस्थल में सामूहिक दफ़न के दावों ने व्यापक जन चिंता पैदा कर दी थी और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाए गए थे।
पुलिस उससे झूठी शिकायत दर्ज कराने और जांच दल को गुमराह करने के पीछे के मकसद के बारे में आगे पूछताछ कर सकती है।