डूंगरपुर। राजस्थान में उदयपुर से भारतीय जनता पार्टी सांसद मन्नालाल रावत और बांसवाडा से भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) सांसद राजकुमार रोत के बीच सोमवार को तू-तू मैं-मैं एवं नोंक-झोंक होने का मामला सामने आया है। डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर सोमवार को हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के दौरान ही सांसद रावत और रोत उलझ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की मौजूदगी में जिला परिषद के सभागार में शुरू हुई बैठक बीएपी सांसद रोत ने बैठक के एजेंडे से अलग हटकर राज्य सरकार से जु़ड़े विषय रखना शुरू कर दिया। इस पर सांसद रावत ने एजेंडे के अनुसार दिशा की बैठक करने का तर्क देकर केंद्र सरकार की योजनाओं पर बोलना शुरू कर दिया।
रोत का कहना था कि बैठक में वह जनता की बात तो रखेंगे ही दूसरी तरफ रावत ने तर्क दिया कि बैठक का जो एजेंडा है उसी अनुरूप चर्चा होगी। इसी बात को लेकर दोनों सांसदों में पहले तर्क-वितर्क शुरू हुआ और कुछ ही पल में दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं की नौबत आ गई।
बैठक के दौरान आसपुर से बीएपी विधायक उमेश डामोर और उदयपुर के भाजपा सांसद रावत के बीच भी तू तू मैं मैं हो गई। बीएपी विधायक ने रावत से कहा कि लड़ाई करनी हो तो बाहर आ जाना, मैदान में आओ खुलकर। इससे मामला और गरमा गया। सांसद रावत ने कहा ऐसे धमकी देने से काम नहीं चलेगा। रावत ने कलेक्टर अंकित कुमार से कहा कि यह क्या व्यवस्था है। काफी देर बाद माहौल शांत हुआ और बैठक की कार्रवाई आगे बढ़ सकी।



