प्रतापगढ़। राजस्थान के प्रतापगढ़ में पुलिस ने एक वाहन से 384.73 किलो अवैध डोडाचूरा बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को पुलिस दल खेरोट फंटा जहाजपुर रोड पर गश्त कर रहा था, तभी जहाजपुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल चालक सुंदरलाल मेनारिया (33) संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया।
पुलिस ने उसे रोका तभी समय पीछे से एक काले रंग की मध्यप्रदेश के नम्बर की स्कॉर्पियो कार आई। कार में बैठे दो व्यक्ति पुलिस को देखते ही गाड़ी से उतरकर खेतों की ओर भागे। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन बारिश और अत्यधिक कीचड़ का फायदा उठाकर वे फरार होने में कामयाब रहे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो उसमें कुल 22 डोडाचूरा के कट्टे मिले, जिनका वजन 384 किलो 73 ग्राम था। इसकी बाजार में कुल 40 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है। इसके अलावा कार के डैशबोर्ड में सात जिंदा कारतूस और एक पिस्तौल बरामद हुई। पुलिस ने सुंदरलाल मेनारिया को गिरफ्तार कर लिया।