नसीराबाद में दुर्गा वाहिनी का 10 दिवसीय शौर्य एवं संस्कार शिविर प्रारम्भ

नसीराबाद। विश्व हिंदू परिषद से सम्बद्ध दुर्गा वाहिनी द्वारा 10 दिवसीय शौर्य एवं संस्कार शिविर गुरुवार को श्री ज्ञान सागर समाधि स्थल पर विधिवत आरंभ हुआ। शिविर का उदघाटन नगरपालिका नसीराबाद की पूर्व चेयरमैन शारदा मित्तलवाल (गोमा) ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। शिविर में 88 बालिकाओं ने पंजीकरण करवाया।

एडवोकेट संदीप अग्रवाल और छावनी परिषद के मनोनीत सदस्य सुशील कुमार गदिया ने बताया कि शिविर में 3 सत्र आयोजित किए गए जिसमे प्रथम सत्र में दीप प्रज्वलन, अधिकारियों का माल्यार्पण, शिक्षक, सहयोगी भ्राता एवं भगिनियों का परिचय, मुख्य अतिथि का सम्मान रहा।

दूसरे सत्र में नियुद्ध विनय मेहरा ने करवाया। तृतीय सत्र में खेल कूद आयोजित किए गए जिसमें अंकित, प्रेम, शिव, अजय का सहयोग रहा। नगरपालिका पार्षद ने अमृत वचन का पाठ, चारु बाबानी ने सुभाषित का वाचन किया। एडवोकेट संदीप अग्रवाल ने शिविर गीत धर्म के लिए जिये गाया।

शिविर का आयोजन मातृ शक्ति प्रखंड संयोजिका चारु बाबानी, सहसंयोजिका वर्तिका सिंहल, आरती तथा दुर्गा वाहिनी प्रखंड संयोजिका गुंजन मेहरा, सहसंयोजिका मोनालिका और वंदना द्वारा किया गया। मंच का संचालन वीणा गर्ग ने किया। शिविर आगामी 10 जून को सम्पन्न होगा।