आप विधायक अमानतुल्ला खान के ठिकानों पर छापेमारी

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित भर्ती से जुड़े एक मामले में मंगलवार को ओखला से आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान के परिसरों की 10 घंटे से अधिक समय तक तलाशी ली।

खान ने अपने परिसरों पर केंद्रीय जांच एजेंसी की तलाशी के बाद मीडियाकर्मियों को बताया कि ईडी के अधिकारी सुबह उनके परिसरों में पहुंचे। यह तलाशी 2016 में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज की गई एक प्राथमिकी के संबंध में ली गई थी, जिसके लिए आरोप पत्र पहले ही दाखिल किया जा चुका है और सुनवाई जारी है।

सूत्रों ने बताया कि ईडी ने इस घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग पहलू की जांच के तहत श्री खान के परिसरों पर छापेमारी की। खान को पिछले साल सितंबर में नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने गिरफ्तार किया था।

सूत्रों के मुताबिक ईडी ने यह कार्रवाई आप नेता एवं सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार करने और दिल्ली शराब नीति से जुड़े एक मामले में 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद की है।