कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय ने नौकरी के बदले नकदी मामले में छापेमारी में एक व्यवसायी के घर और कार्यालय से 1.5 करोड़ रुपए से अधिक नकदी, कीमती आभूषण, सोना, लग्जरी कारें और कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी की छापेमारी कल तड़के उत्तर 24 परगना के लेक टाउन स्थित व्यवसायी विवेक झुनझुनवाला के फ्लैट और दक्षिण कोलकाता के तारातला स्थित कार्यालय में शुरू हुई थी। तब से अब तक 1.2 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी, कीमती आभूषण, सोना और जेवरात, लग्जरी वाहन और कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि ज़ब्त की गई नकदी दो करोड़ रुपए तक जा सकती है क्योंकि रिपोर्ट आने तक नोटों की गिनती जारी थी। ईडी की यह हालिया छापेमारी 10 अक्टूबर को एजेंसी द्वारा की गई तलाशी के दौरान मिले नए सुरागों के बाद हुई है, जहां उसने 40 लाख रुपए से ज़्यादा की नकदी और कई दस्तावेज़ ज़ब्त किए थे। सूचना मिलने के बाद एजेंसी कल से कई जगहों पर तलाशी ले रही है और यह ज़ब्ती अभियान कल रात से शुरू हुआ जो रिपोर्ट आने तक जारी रहा।
सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने मध्य कोलकाता के प्रिंसेप स्ट्रीट स्थित एक निवेश कंपनी के कार्यालय पर भी छापेमारी की, जहां कई निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की गई थी। इसके साथ ही बेलियाघाटा में दो कारोबारी भाइयों की संपत्तियों पर भी छापेमारी की गई। बेलियाघाटा में छापेमारी में 75 हेमचंद्र नस्कर रोड स्थित कपड़ों का व्यवसाय करने वाले बिस्वजीत चौधरी और रियल एस्टेट से जुड़े रणजीत चौधरी के आवासों पर तलाशी अभियान चलाया गया।



