किशनगढ़ में कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल की केंद्र से मंजूरी

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की मार्बल नगरी किशनगढ़ में सौ बिस्तरों में कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल की केंद्र से मंजूरी मिल गई है।

अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने उनकी अनुशंसा पर किशनगढ़ में नियोजित हजारों कर्मियों एवं श्रमिकों के हितार्थ सौ बिस्तरों का कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल की लिखित मंजूरी जारी कर दी है।

उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों से अजमेर संसदीय क्षेत्र में स्थित किशनगढ़ में संचालित मार्बल एवं ग्रेनाइट तथा पावरलूम व टैक्सटाइल श्रमिकों के लिए अस्पताल की स्थापना की मांग उनके द्वारा की जा रही थी और इसके लिए रीको तथा नगर परिषद की खाली पड़ी भूमि की उपलब्धता को केंद्र को अवगत कराया गया था। उनके प्रयासों के बाद स्वीकृति की जानकारी केंद्रीय मंत्री यादव ने लोकसभा में प्रदान की है।