श्रीगंगानगर में करंट लगने से किसान की मौत

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के घमूडवाली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चक 54-एलएनपी में सरदूल सिंह (53) सुबह करीब छह बजे घर से खेत के लिए निकला और वहां पहुंचने अंधेरे में उसे टूटे हुए बिजली के तार दिखाई नहीं दिए। बताया जा रहा है कि रात में 11 हजार वोल्ट की उच्च क्षमता के तार टूटकर खेत में गिर गए थे। जैसे ही सरदूलसिंह उस तार के संपर्क में आया तो तेज करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इससे गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत निगम के अधिकारियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटनास्थल पर ही धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ ही मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने और एक आश्रित को संविदा आधार पर नौकरी देने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि उक्त बिजली लाइन की तारें काफी समय से ढीली होकर नीचे लटक रही थीं। उन्होंने कई बार विद्युत निगम के अधिकारियों से शिकायत की थी कि तारों को ठीक किया जाए, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।