बस्ती में तीन बच्चों को जिंदा दफनाने का प्रयास करने वाला पिता अरेस्ट

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के नन्दनगर गांव मे गुरूवार को एक हैवान ने अपनी पत्नी से नाराज होकर अपने तीन बच्चों को जिन्दा दफनाने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार करके तीनो बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नन्दनगर गांव निवासी मोहम्मद इरफान हाशमी की शादी रुधौली थाना क्षेत्र मे हुई है। इरफान पिछले हफ्ते अपनी पत्नी से लड़ाई-झगड़ा किया जिससे नाराज होकर उसकी पत्नी मायके चली गई। इधर, नाराज इरफान ने अपने तीन बच्चों को मारा पीटा और घर में ही गड्ढा खोदकर जिन्दा दफनाने का प्रयास करने लगा।

जैसे ही परशुरामपुर थाने की पुलिस को इस घटना के बारे मे सूचना मिली, तुरन्त मौके पर पहुंच कर पुलिस ने तीनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया और इरफान को गिरफ्तार कर लिया है।

बरामद तीनों बच्चे बहुत डरे हुए थे। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है तथा बच्चों को परिजनों को सौपने की प्रक्रिया चल रही है। वर्तमान स्थिति मे घटना स्थल पर भी शांति का माहौल कायम है।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने तीनों बच्चों की जान बचाने वाले पुलिस कर्मियों को बधाई देते हुए कहा है कि ऐसे ही अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रह कर समाज हित में निरन्तर कार्य करते रहे।