
सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही जिला भाजपा अब पिण्डवाडा के नाम का खौफ छा गया है। ये चर्चा भाजपा में ही आम हो गई है। संगठन में इसकी जो वजह बताई जा रही है वो वाजिब भी है। सिरोही जिले में भाजपा में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के लिए बूथ लेवल प्राधिकारी की कार्यशाला की जानी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार ये मीटिंग्स विधानसभा वार की जानी है। रेवदर विधानसभा में ये बैठक हो गई। सिरोही और पिण्डवाडा विधानसभा में ये आज हुई।
– जगह की वजह से उठे सवाल
बिना आग के धुंआ नहीं उठता। वैसे ही इस चर्चा के धुंए की आग भी कहीं न कहीं है। ये आग थी सिरोही के बैधनाथ महादेव मंदिर में। जहां भाजपा जिला संगठन ने सिरोही और पिण्डवाडा आबू विधानसभा की एसआईआर को लेकर बूथ स्तरीय प्राधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की। निर्देशानुसार हर विधानसभा की बैठक उसी विधानसभा में होनी चाहिए। लेकिन, बैधनाथ महादेव मंदिर सिरोही विधानसभा में पडता है। यहां पर पिण्डवाडा-आबू विधानसभा की बैठक भी आयोजित कर देने से ये सवाल उठे।

-पहले भी हुआ था घेराव
पिण्डवाडा विधानसभा में पिण्डवाडा से लेकर भारजा तक भाजपा के नेताओं को दो मुद्दों पर विरोध झेलना पड रहा है। पिण्डवाडा कस्बे के आसपास महाविद्यालय के भवन निर्माण के मामले ने तूल पकडा हुआ है। तो सरूपगंज से भारजा तक चार ग्राम पंचायतों में लाइम स्टोन खनन की प्रस्तावित लीज को लेकर हजारों ग्रामीण उबले हुए हैं।
आत्मनिर्भर भारत के विधानसभा के कार्यक्रम को पिण्डवाडा विधानसभा में करवाने में ही भाजपा जिलाध्यक्ष को पसीने आ गए। दीवाली के पहले इसका आयोजन सरूपगंज के बालाजी भवन में करवाया जाना था। लेकिन, प्रस्तावित लाइमस्टोन खनन की लीज को लेकर पिण्डवाडा प्रधान के गैरजवाबदेहीपूर्ण रवैये से नाराज ग्रामीणों ने इस आयोजन स्थल पर बैठक करने पर काले झंडे दिखाने की चेतावनी दी थी। इसके बाद इस बैठक को निरस्त कर दिया गया।
दीवाली के बाद पिण्डवाडा-आबू विधानसभा की ये बैठक अजारी में रखी गई। यहां पर लाइम स्टोन लीज और पिण्डवाडा महाविद्यालय को जनापुरा से झाडोली ले जाने के विरोध करने वाले ग्रामीणों के द्वारा घेराव की चेतावनी दी गई। बैठक वाले दिन प्रस्तावित लाइमस्टोन माइनिंग से प्रभावित होने वाले लोगों ने सासंद, विधायक, जिलाध्यक्ष और पिण्डवाडा प्रधान का घेराव किया।
-सीएम से मिले पर अब भी असमंजस
अजारी में घेराव के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा था कि मुख्यमंत्री से मिलवाएंगी। वहां जो वायदे किए गए थे उसके अनुसार मुख्यमंत्री लाइम स्टोन की माइंिनंग के मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात तो हो गई। लेकिन, इसका कोई अंतिम हल नहीं निकला। वहीं काॅलेज वाला मामला भी यथावत ही है। ऐसे में भाजपा में सुगबुगाहट चलती रही कि अजारी जैसी स्थिति से बचने के लिए पिण्डवाडा-आबू विधानसभा की बैठक भी सिरोही विधानसभा के साथ सिरोही के बैधनाथ मंदिर में करवाई गई है। वैसे माउंट आबू में माउंट आबू नगर मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं की कार्यशाला वहां के नगर मंडल अध्यक्ष ने करवा दी थी, ये क्षेत्र पिंडवाड़ा आबू विधानसभा में ही पड़ता है।
अजारी में यूं घिरे थे भाजपा नेता….
https://www.facebook.com/share/r/1BzSrqNUPv/


