फिरोजाबाद। फिरोजाबाद जिले के नारखी क्षेत्र में रविवार को ट्यूबवेल पर मिली युवक के सिर कटी लाश के संबंध में पुलिस ने सोमवार को खुलासा करते हुए पत्नी और प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर सौरभ हत्याकांड के आरोप में जेल भेजा है।
पुलिस ने बताया कि गांव जारखी में रविवार को नलकूप की कोठरी में एक युवक का सिर कटा हुआ शव बरामद किया गया था। संबंधित घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम की मदद से मौके के साक्ष्य एकत्रित किए। मृतक की पहचान उसके भाई द्वारा सौरभ सिंह (26) के रूप में की गई जिसकी ससुराल जारखी में थी। मृतक के भाई के द्वारा लिखी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि सौरभ हत्याकांड के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया था जिसमें सर्विस लॉन्स और एसओजी की टीम भी शामिल थी। सोमवार को पुलिस टीम को पता लगा कि संबंधित आरोपी नगला कुंम के पास मौजूद हैं।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की घेराबंदी की गई पुलिस को देखकर आरोपियों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए आरोपियों को घायल होने के बाद पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम सूरज और दूसरे साथी का नाम सलमान निवासी गांव जारखी बताया गया।
घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ में सूरज ने बताया कि सौरभ की पत्नी प्रीति से पुराने अवैध संबंध थे इसीलिए उसने प्रीति के साथ साजिश करते हुए सौरभ को गांव में बुलाकर गांव के ही सलमान के सहयोग से उसका कत्ल कर दिया।
आरोपियों की निशांन देही पर पुलिस ने बोरवेल से सौरभ का सिर भी बरामद किया है। इसके अलावा आला कत्ल छुरी, सौरभ का मोबाइल और मोटरसाइकिल तथा अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस से खाली खोखा भी बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने सौरभ हत्याकांड में शामिल उसकी पत्नी प्रीति को भी गिरफ्तार कर लिया है। सभी को वैधानिक कार्रवाई की बाद जेल भेजा गया।



