फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले की एका पुलिस और एसटीएफ यूनिट गौतमवुद्ध नगर ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शनिवार को फर्जी पेट्रोल पंप का भंडाफोड़ करते हुए मिलावटी पेट्रोल से भरा हुआ टैंकर जब्त किया। इस मामले में पेट्रोल पंप संचालक सहित पांच लोगों गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि एसटीएफ यूनिट गौतम बुद्ध नगर ने मुखबिर की सूचना पर जेडाझाल नहर के समीप चंद्रा फिलिंग स्टेशन के नाम से संचालित पेट्रोल पंप पर छापा मार कार्रवाई की गई जहां मौके पर एक पेट्रोल टैंकर भी खड़ा था जिसमें मिलावट की जा रही थी।
अधिकारियों की टीम ने मौके पर मौजूद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।मौके पर मौजूद टैंकर को आठ लेजर पेट्रोलियम पदार्थ के साथ जब्त किया गया जिसके साथ मौके पर तेल निकलने वाला मोटा प्लास्टिक का पाइप डीप रोड के साथ ही 5600 की नगदी भी मिली है।
मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ सप्लाई करने वालों में गिरफ्तार पवन गिरी और सद्दाम पर पूर्व में भी कई जिलों में मिलावटी तेल सप्लाई करने से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा उनके साथ कन्हैयालाल और सर्वेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पेट्रोल पंप संचालक चंद्र विजय सिंह को मौके पर गिरफ्तार किया गया है।



