विज्ञान पार्क परियोजना का शिलान्यास आचार संहिता से पहले हो : देवनानी

अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासूदेव देवनानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अजमेर के बहुप्रतीक्षित विज्ञान पार्क परियोजना का शिलान्यास लोकसभा चुनाव की आचारसंहिता लागू होने से पहले मार्च के पहले हफ्ते में ही कराया जाए।

अजमेर उत्तर विधायक देवनानी सोमवार को यहां पंचशील नगर स्थित झलकारी बाई स्मारक के नजदीक प्रस्तावित साइंस पार्क जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने नक्शानवीस से पूरे प्रोजेक्ट को समझा और जमीन का अवलोकन किया। बाद में उन्होंने जिला कलक्टर एवं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अध्यक्ष डा भारती दीक्षित के साथ अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसका जल्द शिलान्यास करा काम शुरू करें तथा दो वर्ष के भीतर इसे तैयार करने के लक्ष्य के साथ काम करें।

उल्लेखनीय है कि देवनानी विधायक रहते अपने उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सांइस पार्क निर्माण को लेकर गम्भीर हैं। वह केन्द्र सरकार से इसके लिए मंजूरी भी ला चुके हैं लेकिन उनका आरोप है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने योजना को लटकाए रखा, जिसे अब मूर्तरूप मिल सकेगा।