देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान : आवेदन की अन्तिम तिथि 22 मई तक बढी

अजमेर। देवऋषि नारद पत्रकार समारोह के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि बढ़ाकर अब 22 मई की गई है। विभिन्न श्रेणियों के लिए पत्रकार ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

विश्व संवाद केन्द्र भीलवाडा चेप्टर के सहप्रचार प्रमुख शिव कुमार कुमावत ने बताया कि देवऋषि नारद जयंती के उपलक्ष में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नारद जयंती पर प्रांत स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह भीलवाड़ा में रविवार 26 मई को सुबह 11 बजे शगुन फूड कोर्ट आरसी व्यास कॉलोनी भीलवाड़ा पर आयोजित किया जाएगा।

गूगल फार्म https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSffQhDirdC6eUi0_FExennBUOPWk2poo1XWyY3FTYL12ltmOg/viewform के माध्यम से चित्तौड़ प्रांत के सभी पत्रकारों से प्रविष्ठियां आमंत्रित की जा रही है।

चित्तौड़ प्रान्त में अजमेर, भीलवाडा, चितौड, राजसमन्द, उदयपुर, बांसवाडा, डूंगरपुर, कोटा, झालावाड, बांरा, बूंदी आदि जिले आते है। चित्तौड़ प्रान्त में पत्रकारिता करते हुए राष्ट्रीयता, सामाजिक जीवन, समरसता अथवा पर्यावरण जैसे विषयों को प्रभावी रूप से उठाते रहने वाले पत्रकार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें वे अपने या किसी साथी पत्रकार का आवेदन भी निश्चित प्रारूप में गूगल फार्म के माध्यम से चयन समिति तक पहुंचा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई को बढ़ाकर 22 मई कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह के लिए चार प्रकार के पत्रकार सम्मान की घोषणा की जाने वाली हैं। उत्कृष्ट पत्रकार सम्मान, सोशल मिडिया पत्रकार सम्मान, न्यूज रूम सहयोग सम्मान तथा उत्कृष्ट छाया चित्रकार सम्मान की श्रेणियां रहेगी। पत्रकार द्वारा विगत 3 वषोर्ं में कवर की गई किन्ही 3 सर्वश्रेष्ठ स्टोरी के शीर्षक, कटिंग एवं लिंक मांगे गए हैं।

इसमें एक नारद विभूषण सम्मान रूपए 21 हजार का एवं तीन सम्मान नारद भूषण के 11-11 हजार रूपए के दिए जाएंगे। पत्रकार स्वयं अथवा अन्य व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं। गूगल फार्म में आवेदक को पत्रकार का नाम, व्हाट्एप नम्बर, ई-मेल, पता, समाचार पत्र समूह का नाम, सेवा प्रकार एवं पद की पूरी जानकारी भरनी होगी। साथ ही गत 3 वर्षो में की गई बेहतरीन 3 स्टोरिज को अटेच करना होगा।

उन्होंने बताया कि इनके चयन के लिए प्रांत स्तर पर इसी क्षेत्र के जानकार, पूर्व में रहे वरिष्ठ संपादक तथा वर्तमान में कार्य कर रहे सम्मानित व्यक्तियों को जोडा गया है। ये व्यक्ति प्रांत के अलग-अलग स्थानों का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रत्येक सम्मान के लिए प्राप्त प्रविष्टियों पर ऑनलाइन सर्वसम्मति से नामों का चयन किया जाएगा।