धौलपुर में ताजिया दफनाने जा रहे 4 युवकों की करंट की लगने से मौत

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में रविवार को मोहर्रम का ताजिया दफनाने जा रहे चार युवको की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस के दो कांस्टेबल तथा बिजली विभाग ने दो जूनियर इंजीनियर और एक लाइनमैन को निलंबित कर दिया है।

मृतकों की पहचान इस्लामपुरा और शैतानपुरा निवासी मुबीन (25), अबरार (19) एवं रिहान (18) के रूप में की गई है जबकि वसीम (18) की हालत नाजुक बताई गई है।

गौरतलब है कि इस हादसे के बाद हॉस्पिटल के बाहर तनाव की स्थिति बन गई। बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने अस्पताल के बाहर चौराहे पर प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने ताजियों को दफनाने के लिए जल्दबाजी की थी।

इस जल्दबाजी में मोहल्ले के युवा ताजिए को लेकर चले गए और रास्ते में उनके साथ हादसा हो गया। मरने वाले दो युवक दिहाड़ी मजदूर थे जबकि एक पढ़ाई करता था। मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए मुआवजे का आश्वासन भी प्रशासन की तरफ से दिया गया है।

प्रदर्शन की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के साथ कलक्टर और करीब आठ थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय नेताओं और मुस्लिम समाज के लोगों की समझाइश के साथ पुलिसकर्मियों एवं विजली विभाग के कर्मचारियों के सस्पेंड करने व मुआवजे की घोषणा के बाद प्रदर्शनकारियो ने जाम हटा लिया।

गहलोत ने जताई गहरी संवेदना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर में मोहर्रम का ताजिया दफनाते वक्त हुए विद्युत हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। गहलोत ने सोशल मीडिया पर कहा कि धौलपुर में मोहर्रम का ताजिया दफनाते वक्त विद्युत दुर्घटना का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।

उन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मृत व्यक्तियों के परिजनों के साथ गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और घायल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को यथोचित राहत पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए हैं।