निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर : हुनर सीख रहीं जरूरतमंद महिलाएं

अजमेर। गरीब परिवार की महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए जोगणिया धाम प्रभाती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गंज मोहल्ले स्थित शिव मंदिर परिसर में 30 अप्रेल से चल रहे निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर में 27 प्रशिक्षणार्थी हुनर सीख रही हैं।

पूर्व विधायक डाक्टर श्रीगोपाल बाहेती ने भी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मन लगा कर सिलाई का प्रशिक्षण लें तथा आत्म निर्भर बनें। प्रशिक्षित महिला सिलाई टीचर अंजु मेघवाल प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्रदान कर रही हैं।

दो माह चत चलने वाले सिलाई प्रशिक्षण शिविर में पीपल पूनम के अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को पानी की मटकी, शर्बत, तरबूज और फल वितरित किए गए। शिविर का समापन दो माह बाद होगा।

ट्रस्ट अध्यक्ष चन्द्रा, उपाध्यक्ष मृणालिनी सिंह बाघसूरी, ट्रस्टी रमेश मेघवाल, रितेश कुमार, सचिव एडवोकेट प्रशान्त वर्मा, संरक्षक महेन्द्र विक्रम सिंह बाघसुरी, रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामदेव, मुख्य संरक्षक जोगणिया धाम पुष्कर के संस्थापक भंवरलाल तानान मेघवंशी, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सिंह, भूपेंद्र सिंह, गणपत लाल तानान आदि का शिविर आयोजन में विशेष योगदान रहा है।