वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार युवती ने बेटी को जन्म दिया है। पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना के कई महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में मंगलवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मामले में कुल सात लोग आरोपी बनाए गए हैं।
दिसंबर 2024 में कुछ मनबढ़ युवकों ने गन्ने के खेत में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी हिम्मत वाली है और वह दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि चार आरोपी अभी भी फरार हैं।
पीड़िता ने कहा कि वह अपनी बेटी को उच्च शिक्षा दिलाना चाहती है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी लड़ाई जारी रखेगी। उसने यह भी खुलासा किया कि आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया था। पीड़िता ने दृढ़ निश्चय जताया कि वह हर हाल में आरोपियों को सजा दिलवाएगी।