राजगढ़ धाम पर घटस्थापना, शारदीय नवरात्रा मेला महोत्सव प्रारम्भ

अजमेर। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर घटस्थापना के साथ शारदीय नवरात्रा मेला महोत्सव प्रारम्भ हो गया। रविवार सुबह मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने परिवार समेत चक्की वाले बाबा मुख्य मंदिर, प्राचीन तेजी महाराज, मां काली व बाबा भैरवनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना कर अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित कर घटस्थापना की।

यह अखण्ड ज्योति एकम् से प्रारम्भ होकर नवमीं तक चलेगी जिसका समापन दसमीं को होगा। देश-प्रदेश के लाखों श्रद्धालु पूरे नवरात्राओं के दस दिन भैरव धाम पर आकर बाबा भैरव, मां काली व अखण्ड ज्योति के विशेष दर्शन करते हैं।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि 15 से 24 अक्टूबर तक राजगढ़ धाम पर चलने वाले शारदीय नवरात्रा महोत्सव में 20 अक्टूबर को बाबा भैरव का विशाल छठ मेला पूरे धूमधाम से भरेगा।

नवरात्रा के प्रथम दिन रविवार होने के कारण घटस्थापना के शुभअवसर पर भीड़ का सैलाब उमड पड़ा। लख्खी छठ मेले को लेकर मन्दिर कमेटी व भैरव भक्त मण्डल की और से तैयारियां जोरों पर है। पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस जाप्ता लगाया है। चिकित्सा विभाग की और से भी अस्थाई डिस्पेन्सरी नवरात्रा के 9 दिनों तक तैनात की गई है।

घटस्थापना के समय व्यवस्थापक ओमप्रकाश सैन, रमेश सेन, अविनाश सैन, राहुल सैन, मुकेश सेन, मिलन, भव्य, बुलबुल, मिताली, वंशिका, तारा चन्द, कमल शर्मा, यश मारोठी, टी.एस. राणावत, कमल सुनारीवाल, संजय चौहान, पदमचन्द जैन, सुरेश गुर्जर, मनोज मेहरा, अमिताभ, पंकज सेन, राजकुमार चावडा, दीपक बसीटा, विजय सिंह, भूपेन्द्र बंजारा, मनीष चौहान आदि मौजूद रहे।