अजमेर में एक करोड़ रुपए मूल्य के सोना, चांदी एवं नगदी बरामद

अजमेर। राजस्थान में अजमेर की रामगंज थाना पुलिस ने एक कार से करीब एक करोड़ रुपए मूल्य के सोना, चांदी एवं नगदी बरामद की है।

अजमेर उत्तर के वृत्ताधिकारी रामचंद्र के अनुसार जिला पुलिस एवं स्पेशल टीम की ओर से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही नाकाबंदी के दौरान बुधवार रात करीब आठ बजे एक कार को रोका तो उसमें सवार पांच युवकों के पास से 53 लाख से ज्यादा की नकदी, 940 ग्राम सोना तथा चार किलो चांदी बरामद की गई। युवकों के इस बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस ने सामग्री एवं नगदी को जब्त कर लिया गया।

उन्नीस लाख पचास हजार रुपए बरामद

अजमेर की क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने बुधवार को एक कार से 19 लाख 50 हजार रूपए की नगदी जब्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव के तहत सघन जांच अभियान में स्टीफन स्कूल चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान तलाशी लेने पर यह नगदी बरामद की। कार चालक ने नगदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने उन्नीस लाख पचास हजार रुपए जब्त कर आयकर विभाग को सूचित कर दिया।