गोपाल कांडा एयर होस्टेस गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में बरी

नई दिल्ली। हरियाणा में सिरसा विधानसभा सीट से विधायक एवं राज्य के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा और उसकी कंपनी में तत्कालीन प्रबंधक अरुणा चड्ढा को मंगलवार को यहां की राउज एवेन्यू अदालत ने बहुचर्चित एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में बरी कर दिया।

गीतिका शर्मा गोपाल कांडा की एमडीएलआर एयरलाइन में एयरहोस्टेस रही थी। बाद में उसे कांडा की कंपनी निदेशक भी बनाया गया था। गौरतलब कि एयर होस्टेस गीतिका शर्मा ने पांच अगस्त 2012 को दिल्ली के अशोक विहार स्थित फ्लैट में मृत पाई गई थी। उसने चार अगस्त को सुसाइड नोट लिखा था।

गीतिका ने सुसाइड नोट में उसके साथ धोखा होने और उसका दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाया था। उसने अपनी मौत का जिम्मेदार गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा को ठहराया था। इस पत्र के आधार पर कांडा और चड्ढा के खिलाफ अशोक विहार स्थित पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया था। गीतिका की मां ने भी 16 फरवरी 2013 को आत्महत्या कर ली थी।