अजमेर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने मंगलवार को तीर्थराज पुष्कर पहुंचकर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए तथा विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।
ब्रह्मा मंदिर पहुंचने पर मंदिर प्रशासन एवं पुजारी वर्ग द्वारा राज्यपाल का पारंपरिक स्वागत किया गया। मंदिर के महंत एवं पुजारियों ने उन्हें ब्रह्मा मंदिर की ऎतिहासिक एवं धार्मिक महत्ता की जानकारी दी। राज्यपाल ने कहा कि पुष्कर धार्मिक आस्था का केंद्र होने के साथ राजस्थान की आध्यात्मिक पहचान भी है।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल, ब्रह्मा मंदिर के पुजारीगण सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अजमेर में की योजनाओं में प्रगति की समीक्षा