गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कल आबूरोड आएंगे

आबूरोड। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शुक्रवार को आबूरोड आएंगे। मुख्यमंत्री चार्टर प्लेन से सुबह 11 बजे मानपुर हवाई पटटी पहुचेंगे। मानपुर से मुख्यमंत्री का काफिला तलहटी से हाइवे होकर गुजरात के अंबाजी के लिए रवाना होगा। वे शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर में मां अंबे के दर्शन करेंगे साथ ही अंबाजी में आम सभा को संबोधित करेंगे।

दोपहर करीब 3 बजे पटेल मानपुर हवाई पटटी से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। आबूरोड से गुजरात के अंबाजी तक रिहर्सल किया गया। गुजरात पुलिस,सिरोही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मानपुर हेलीपैड का निरीक्षण किया। आला पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा सहित तमाम व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।

अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी, डीएसपी गोमाराम चौधरी, शहर थानाधिकारी हरचंद देवासी, सदर सीआई दर्शन सिंह, माउंट आबू सीआई प्रदीप डागा आदि मौजूद थे।