गुजराती समाज के गरबा रास में दिख रही परंपरागत संस्कृति की झलक

अजमेर। शारदीय नवरात्रा पर गुजराती संस्कृति से ओतप्रोत डांडिया रास का आयोजन कचहरी रोड स्थित गुजराती स्कूल परिसर में परवान चढ चुका है। गरबा रास के परंपरागत स्वरूप को देखने के लिए शाम से ही लोग जुटने लगते हैं। नवरात्र के दौरा प्रतिदिन मध्यरात्रि तक चलने वाले गरबा रास में शहर के गुजराती परिवारों के सदस्य भाग लेते हैं।

गुजराती समाज के राजेश अंबानी ने बताया कि गुजराती महामंडल के सान्निध्य में शारदीय नवरात्रा के शुभ अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी गरबा रास हो रहा है। हर दिन माता रानी की उपासना, पूजा अर्चना कर गुजराती परिवार डांडिया रास के आनंद में मग्न हो जाते हैं।

नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना से लेकर अष्टमी में हवन प्रसाद का वितरण भी किया जाता है। गरबा रास का आयोजन रात्रि दस बजे से आरंभ होता है। नवरात्रि के नौंवें दिन गुजराती समाज की समस्त महिलाएं व बच्चे विशेष डांडिया रास में शामिल होते हैं।