शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने विवाह करने का झांसा देकर एक युवती के साथ बलात्कार करने के आरोप में एक स्थानीय उप-जिलाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह उप-जिलाधाकारी से सोशल मीडिया के माध्यम से मिली थी। बाद में अधिकारी ने कई बार उसे अपने कार्यालय भी बुलाया था। वह जब एक महीने पहले कार्यालय पहुंची तो अधिकारी उन्हें अपने व्यक्तिगत कक्ष में ले गए और शादी का प्रस्ताव दिया।
अधिकारी ने महिला के विरोध करने पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और दस दिन बाद ऊना रेस्ट हाउस में किसी और के नाम से कमरा बुक कर फिर से बुलाया। महिला ने शिकायत करने की धमकी दी तो अधिकारी ने कार्यालय में शारीरिक संबंध के दौरान बनाए गए वीडियो को सार्वजनिक कर देने की धमकी देनी शुरू कर दी।
शिकायत में कहा गया है कि अधिकारी ने पीड़िता के साथ संपर्क करना कम कर दिया। महिला जब उसके आवास पर गई तो उन्हें अधिकारी से मिलने नहीं दिया गया और जबरन बाहर निकाल दिया गया। ऊना के सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।