बुलंदशहर में मकान की छत गिरी, एक ही परिवार के 4 की मौत

बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के नर्सेना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और मृतक के आश्रितों को आर्थिक मदद के साथ घायलों के उचित इलाज के प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि नर्सेना थाना क्षेत्र की ग्राम मवई में राजपाल सिंह के मकान की पहली मंजिल पर मंगलवार को गाटर पटियों का लेंटर डाला गया था। रात्रि में तेज बारिश से लेंटर में पानी भर गया था। राजपाल सिंह, पत्नी संगीता पुत्र धर्मेंद्र और पुत्री तुलसी के साथ मकान के नीचे वाले भाग में सो रहे थे कि रात्रि करीब ढाई बजे अचानक छत भरभरा कर गिर पड़ी।

आवाज सुनकर पड़ाेसियों ने मलबे को हटाने के साथ पुलिस को सूचित किया। आनन-फानन में क्षेत्राधिकारी सियाना और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। जेसीबी से मलबे हटाया गया और अति गंभीर हालत में तड़के दंपती एवं उनके दो बच्चों के बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।