क्रिकेट वर्ल्ड कप : भारत की सबसे बड़ी जीत, पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा

अहमदाबाद। खेल के हर विभाग में पाकिस्तान को बौना साबित करते हुए भारत ने शनिवार को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 117 गेंद शेष रहते सात विकेट से रौंद कर आईसीसी एक दिवसीय विश्व कप की अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया।

दुनिया के विशालतम क्रिकेट स्टेडियम में हिलोरें मार रहे दर्शकों के नीले समंदर के बीच पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शुरुआती संघर्ष के बाद भारत के गेंदबाजी आक्रमण के समक्ष हथियार डाल दिए और पूरी टीम 42.5 ओवर में 191 रन बना कर पवेलियन लौट गईं। बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा (86) ने चौके छक्कों की बौछार कर पाकिस्तानी गेंदबाजाें का बैंड बजा दिया जिसके चलते भारत ने विजय लक्ष्य को 30.3 ओवर में ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। शाहीन शाह अफरीदी ने 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि हसन अली को विराट का विकेट मिला।

इस जीत के साथ भारत न्यूजीलैंड को पछाड़ कर अंकतालिका के शीर्ष पर पहुंच गया है। विश्व कप के इतिहास में भारत की यह आठवीं जीत है जबकि पाकिस्तान के हाथ अब तक सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है। भारत पाकिस्तान के इस मुकाबले में दोनो ही टीमों पर जबरदस्त मनोवैज्ञानिक दवाब था जिससे पार पाने में रोहित एंड कंपनी सफल रही। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा ने सही लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर पाकिस्तान को 191 रन के मामूली स्कोर पर सीमित कर दिया।

बाद में बल्लेबाजों ने विश्व कप के लिए उपयोगी स्ट्राइक रेट काे ध्यान में रखते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की और जीत को बेहद आसान बना दिया। रोहित शर्मा पूरी लय में नजर आए और मात्र 63 गेंदो की पारी में 6 चौके और 6 आसमानी छक्के जड़े। विराट कोहली (16) हालांकि मन मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके मगर संक्षिप्त पारी में उन्होने तीन बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचा कर दर्शकों का मनोरंजन किया। बीमारी से उबर कर क्रीज पर आए शुभमन गिल (16) ने दौड़ भाग करने के बजाय बाउंड्री से ही काम चलाया। श्रेयस अय्यर (53) भी कप्तान के साथ खुल कर खेले। वह अंत तक आउट नहीं हुए।

गेंदो के लिहाज से भारत की पाकिस्तान के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 1992 में भारत ने पाक को 43 रन से हराया था जबकि 1996 में क्वार्टर फाइनल में पाक को 39 रन से हार का सामना करना पडा था। 1999 में मैनचेस्टर में 228 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान 45.3 ओवर में 180 रन पर ढेर हो गया था। 2003 में भारत ने 274 रन का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की थी। 2011 में मोहाली में पाक को 29 रन और 2015 में 76 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 2019 में भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से हराया था।

इससे पहले पाकिस्तान एक समय तीन विकेट पर 155 रन बना कर चुनौतीपूर्ण स्कोर की ओर अग्रसर था। पाकिस्तानी की बल्लेबाजी को देख कर लग रहा था कि टीम 280 से 330 रन तक बनाने में सफल हो जायेगी मगर बाबर आजम के आउट होने के बाद विकेटों का पतन शुरू हो गया और आखिरी सात खिलाड़ी टीम के स्कोर में मात्र 36 रन जोड़ कर पवेलियन लौट गये।

शुरु में खर्चीले नजर आ रहे मोहम्मद सिराज ने आठवें ओवर में अब्दुल्ला शफीक को आउट कर पहला झटका दिया जबकि इमाम उल हक हार्दिक पंडया की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। दोनों के आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान (49) ने कप्तान बाबर आजम (50) के साथ को पारी को आगे बढाया। इस बीच भारतीयों की अपील पर अंपायरों ने रिजवान और फिर बाबर को आउट करार दिया मगर डीआरएस ने दोनो को नाट आउट करार दिया।

रिजवान और बाबर की साझीदारी को तोड़ने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजों को बदलने के प्रयोग किए और आखिरकार बाबर उनके जाल में फंस गए जब सिराज की गेंद पाकिस्तानी कप्तान की गिल्लियों को उड़ा ले गई। बाबर के आउट होते ही भारतीय गेंदबाजी आक्रमण और पैना हो गया। नतीजन, सउद शकील (6) और इफ्तिखार अहमद (4) के तौर पर भारत को दो और सफलतायें मिली। दोनों को कुलदीप यादव ने अपने एक ही ओवर में निपटाया। एक सिरे पर विकेटों के पतन से बौखलाये रिजवान का आत्मविश्वास डगमगा गया जिसका फायदा उठाते हुए बुमराह ने उनको क्लीन बोल्ड आउट कर दिया।

बुमराह ने अपने अगले ही ओवर में आलराउंडर शादाब खान (2) का भी पुलिंदा बांध दिया। मोहम्मद नवाज (4) पंड्या के दूसरे शिकार बने जबकि रविंद्र जडेजा के हाथ हसन अली (12) और हारिस रउफ (2) के विकेट लगे।

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का स्कोर बोर्ड

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच शनिवार को खेले गए आईसीसी विश्वकप के 12वें एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

पाकिस्तान बल्लेबाजी

खिलाड़ी ………………………………………..रन
अब्दुल्लाह शफीक पगबाधा सिराज…………..20
इमाम-उल-हक़ कैच राहुल बोल्ड हार्दिक……36
बाबर आजम बोल्ड सिराज…………………….50
मोहम्मद रिज़वान बोल्ड बुमराह……………….49
सऊद शकील पगबाधा कुलदीप………………..6
इफ़्तिख़ार अहमद बोल्ड कुलदीप……………….4
शादाब ख़ान बोल्ड बुमराह………………………2
मोहम्मद नवाज कैच बुमराह बोल्ड हार्दिक……4
हसन अली कैच गिल बोल्ड जाडेजा…………..12
शाहीन शाह अफ़रीदी नाबाद……………………2
हारिस रउफ़ पगबाधा जाडेजा…………………..2
अतिरिक्त ………………………………….4 रन
कुल 42.5 ओवर में 191
विकेट पतन: 1-41 , 2-73, 3-155 , 4-162, 5-166, 6-168, 7-171, 8-187, 9-187, 10-191

भारत गेंदबाज़ी

खिलाड़ी………………………………ओवर…मेडन…रन…विकेट
जसप्रीत बुमराह………………………..7…….1…….19….2
मोहम्मद सिराज……………………….8……..0…….50…2
हार्दिक पंड्या…………………………..6…….0…….34…2
कुलदीप यादव………………………..10……0……..35…2
रवींद्र जाडेजा………………………….9.5….0………38…2
शार्दुल ठाकुर………………………….2…….0……….12…0

भारत बल्लेबाजी

खिलाड़ी ……………………………………रन
रोहित शर्मा कैच इफ़्तिख़ार बोल्ड शाहीन…86
शुभमन गिल कैच शादाब बोल्ड शाहीन…..16
विराट कोहली कैच नवाज़ बोल्ड हसन……16
श्रेयस अय्यर नाबाद………………………..53
के एल राहुल नाबाद……………………….19
अतिरिक्त ……………………….2 रन
कुल 30.3 ओवर में तीन विकेट पर 192
विकेट पतन: 1-23, 2-79, 3-156

पाकिस्तान गेंदबाज़ी

खिलाडी………………………..ओवर….मेडन….रन…विकेट
शाहीन शाह अफ़रीदी…………..6………0……..36……2
हसन अली……………………..6……….0……..34…..1
मोहम्मद नवाज़……………….8.3……..0………47…..0
हारिस रउफ़……………………6………0………..43….0
शादाब ख़ान……………………4……..0………..31…..0